JANJGIR CHAMPA NEWS : मवेशी तस्करी करने वाले 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / मवेशी तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 69 मवेशी किमती 207000/-रूपये परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक किमती 1200000/- रूपये, एवं मौके से एक स्वीप्ट कार किमती 400000/-रूपये, एक मोटर सायकल किमती 50000/-रूपये, मोबाईल 03 नग किमती 21000/- रूपये को बरामद किया है।
जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में एएसपी उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा अजाक/ सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में साइबर सेल/थाना पामगढ़ को मुखबीर से सूचना मिली कि दिनांक 20.12.2024 को दरमियानी रात में ग्राम जौरेला से ढाबाडीह जाने वाले पक्की रास्ता के किनारे खेत के पेड़ में 60-70 मवेशी को बांध कर रखे है जिसे ट्रक में कुछ लोग ठूस-ठूस कर भर रहे है। सूचना पर कर रेड कार्यवाही किया, मौके पर ट्रक क्रमांक MP 50 H 1399 चालू हालत में होना पाया गया जिसका ड्रायवर मौका पाकर ट्रक से कुद कर भाग गया मौके पर आरोपी विकास बंजारे, रामकिशुन टण्डन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, दीपक कांत और मंजीत जांगड़े मिला जिनसे पूछताछ करने पर बताया है कि एक अन्य साथी जो मवेशी (गाय, बैल, भैस) का तस्करी करता है, उसी के कहने पर हम लोग ट्रक में अपने दो अन्य साथी के साथ 35 नग मवेशी को भरना एवं ट्रक में तिरपाल से ढक कर रस्सी से बांधना तथा 34 नग बछड़ा/बैल मवेशी को रस्सी से बांध कर खेत में रखें थे।
मौके पर आरोपीयो के कब्जे से 01 एक ट्रक क्रमांक MP- 50-H-1399, एक कार स्वीप्ट क्रमांक CG-10-AF-7297, एक मोटर सायकल कमांक CG-11-BP-0763, मोबाईल 03 नग और 69 नग मवेशी, जुमला किमती 18,78,000/-रूपये को बरामद किया गया है।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने पर थाना पामगढ़ में अपराध क्र. 559/2024 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम एवं धारा 325 बीएनएस कायम कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले मे अन्य आरोपीयो की पतासाजी विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
01. विकास बंजारे (34 वर्ष) निवासी भरथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली।
02. रामकिशुन टण्डन (28 वर्ष) निवासी बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली
03. रामेश्वर प्रसाद शास्त्री (38 वर्ष) निवासी बेलपुरी थाना पथरिया जिला मुंगेली
04. दीपक कांत (34 वर्ष) निवासी जोरैला थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा
05. मंजीत जांगड़े (35 वर्ष) निवासी जोरैला थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा
06. देवराज भुआर्य निवासी ग्राम कुम्हली थाना मोहला जिला मोहला मानपुर।