छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : चरित्र शंका से परेशान पत्नी ने की पति की हत्या

पत्नी ने खुद उजाड़ लिया अपना सुहाग

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले के बघर्रा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने चरित्र शंका के चलते अपने पति की हत्या कर दी। 56 वर्षीय घोरेलाल पुरी अपनी पत्नी 55 वर्षीय वेदकुंवर पुरी को किसी से भी बात करने पर टोका-टाकी करता था और उसके चरित्र पर शक करता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।

20250218 152057 Console Crptech

घटना सोमवार रात की है, जब दोनों पति-पत्नी एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे। घर आते ही घोरेलाल ने अपनी पत्नी पर पड़ोसी के घर आए मेहमानों से उसके संबंधों को लेकर शक जताया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आई वेदकुंवर ने रात को सोते समय अपने पति पर टांगिया से दो वार किए, जिससे घोरेलाल की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी वेदकुंवर खुद थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसके पति के लगातार चरित्र पर शक करने और किसी से भी बात करने पर टोका-टाकी करने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्य से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें