ताज़ा खबर

MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ में महिलाओं के नहाते और कपड़े बदलते वीडियो बेचने वालों पर FIR, कई सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई

आस्था और श्रद्धा के केंद्र महाकुंभ में महिलाओं की निजता पर गहरी चोट करने वाला एक बड़ा खुलासा हुआ है. स्नान और कपड़े बदलने के दौरान उनकी गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग कर अश्लील वीडियो बनाए जा रहे थे, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर बेचा गया. जब इस गंदे खेल की पोल खुली, तो हर कोई स्तब्ध रह गया। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है।

Mahakumbh Viral Video : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम स्नान करने करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 26 फरवरी को कुंभ का समापन होने वाला है. इसलिए भीड़ एक बार फिर बढ़ने लगी है. गंगा स्नान के लिए बहुत से घाट बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में गंगा स्नान करते हुए कुछ महिलाओं के वीडियो टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया (Socail media) और टेलीग्राम (Telegram) पर संगम में स्नान करती और कपड़े बदलती महिलाओं के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर किए गए। कई अकाउंट वीडियो को अश्लील कंटेंट के रूप में टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर रहे हैं. यह बेहद की गंभीर मामला है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 एफआईआर दर्ज की है।

टेलीग्राम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Telemetrio के अनुसार, 12 फरवरी से 18 फरवरी के बीच “open bathing” सर्च टर्म में भारी बढ़ोतरी हुई थी. इन ग्रुप्स में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो को बेचने के लिए 1,999 रुपये से 3,000 रुपये तक की फीस ली जा रही थी।

यह खबर सामने आने बाद हंगामा खड़ा हो गया है. रिकॉर्ड किए महिलाओं के वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि गंगा स्नान करती बहुत सी महिलाओं के रिकॉर्ड करके वायरल किए गए. फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (youtube) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया (Social media) प्लेटफॉर्म पर घाट किनारे नदी नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के बहुत से वीडियो सामने आए हैं। इनमें से कई वीडियो टेलीग्राम पर ले जाते हैं, जहां महिलाओं के नहाते हुए पूरे वीडियो अपलोड हैं. फेसबुक पेज लगातार ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन के इन्हें शेयर किए गए हैं. कुछ लोग इन पोस्ट में #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

जांच में पता चला कि महाकुंभ में महिलाएं गंगा स्नान करने के बाद कपड़े बदल कर रही हैं, उस तक के वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं. इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या तौलिए से खुद को ढकते हुए देखा जा सकता है. टेलीग्राम पर 1,999 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। यह मामला बेहद संवेदनशील है. आस्था के इस पर्व में घिनौनी हरकत ने लोगों को परेशान कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है. महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है. उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो. घोर निंदनीय!”

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें