छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : जांजगीर-चांपा जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, सत्यलता मिरी अध्यक्ष और गगन जयपुरिया उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

जांजगीर-चांपा / जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल एवं सहायक पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार चौधरी की उपस्थिति में जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए नियत समयावधि में एक ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा उपरांत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी एवं उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button