छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : इनोवा कार से साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

रायपुर / रायपुर में पुलिस को चेकिंग के दौरान आमानाका थाना क्षेत्र में एक चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की इनोवा रायपुर से नगद रकम लेकर महाराष्ट्र के मुंबई के लिए रवाना हुई थी। रकम को छुपाने के लिए कार के अंदर अलग से डेक बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यह रकम हवाला का पैसा हो सकता ह।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आमानाका क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट बनाकर संदिग्ध कार को रोका गया। कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ के दौरान रकम के बारे में कोई जानकारी नही दी। उनके अनुसार, उन्हें नागपुर के पास गाड़ी बदलने के निर्देश मिले थे।

इस मामले में आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी, IPS अमन झा ने बताया कि बड़ी मात्रा में नगद रकम बरामद की गई है। कार चालक और उसके सहयोगी ने पैसों के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल रकम को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस रकम का हवाला नेटवर्क से कोई कनेक्शन है या नहीं।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि इस रकम का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए किया जाना था या नहीं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें