छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : चरित्र शंका पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Murder

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति ने अपनी पत्नी की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसकी लाश को नहर किनारे छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

1002855631 1741947643 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खमतराई तीन पुलिया के आगे आशाबंद रोड नहर किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है, उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर जाकर अज्ञात मृतिका के मृत्यु के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली जो मौके पर प्रार्थी शिव कुमार द्वारा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराने पर मर्ग क्रमांक 40/2025 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर अज्ञात मृतिका का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्ट मार्टम कराया गया, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोंट कर हत्या करने से होना पाये जाने पर घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को दिया गया जिनके द्वारा अज्ञात मृतिका के संबंध में पतासाजी कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अज्ञात मृतिका के परिजनों के संबंध में सोशल मिडिया के माध्यम से पतासाजी पर जानकारी मिला कि मृतिका का नाम दुर्गा उर्फ ऐश्वर्या खैरवार पति संतोष खैरवार उम्र 30 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा की है जिनका खमतराई में पुराना मकान है, जिससे मृतिका के पति संतोष खैरवार का पता तलाश किया जो अपने सकुनत से फरार होना पाया गया, जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार, एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल दिशा निर्देशन में मृतिका के पति संतोष खैरवार के संबंध में पतासाजी दौरान जानकारी मिला कि थाना मस्तूरी क्षेत्रांतर्गत उसका मूल ग्राम एरमसाही है, जहां तत्काल टीम भेजकर संदेही के सकुनत पर घेराबंदी कर संतोष खैरवार को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका दुर्गा उर्फ ऐश्वर्या खैरवार का उसके फूफा के साथ मोबाईल से बातचीत करने से मना किया था जो नहीं मान रही थी, इस पर आरोपी को मृतिका के चरित्र पर शंका थी, कि 12.03.2025 के रात्रि करीब 1 बजे से 2 बजे के मध्य मृतिका को शौच कराने के लिए खमतराई नहर तरफ लेकर गया था। जहां मौका पाकर गमछा से मृतिका के गला को घोंट कर हत्या करना एवं वही झाड़ी में लेटाकर भाग जाना बताया, जिससे आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी:-
संतोष कुमार खैरवार पिता स्व. कंवल सिंह खैरवार उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम एरमसाही थाना मस्तूरी हा.मु. बंगालीपारा गली नं. 4, थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें