
Gang Rape
सरगुजा / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ पांच दिनों तक गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. इनमें से एक आरोपी खुद भी नाबालिग है। बता दें कि ये घटना दरिमा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डरा-धमका कर पीड़िता संग 5 दिनों तक दुष्कर्म किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 साल की लड़की अपने प्रेमी से मिलने गई थी. वहां पर उसके प्रेमी के दो दोस्त सुरेंद्र सिंह और यशवंत सिंह भी आ गए. इन लोगों ने लड़की को धमकाया और उसके साथ मारपीट की. फिर तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. बदनामी के डर से लड़की पांच दिन तक कुछ नहीं बोली।
लड़की के परिवार वालों ने बताया कि आरोपी पांच दिन तक उसे डरा धमकाकर गैंगरेप करते रहे. आखिरकार लड़की ने घरवालों को पूरी बात बताई. इसके बाद परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है।