Crime

जिले में अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 10 प्रकरणों में 121 लीटर कच्ची महुआ एवं 09 लीटर देशी प्लेन अवैध शराब के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध, सभी को भेजा गया जेल
जांजगीर चांपा / पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय अग्रवाल  के द्वारा जिले के प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है।
जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण, मादक पदार्थ परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इसके तहत जिले में अलग-अलग थाना चौकी क्षेत्रों में 10 व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध शराब बिक्री किए जाने पर उनके विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का मामला कायम कर 121 लीटर देसी व महुआ शराब जब्त की गई तथा सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 

121 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम 09 लीटर देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 23,700/रु

थाना/चौकी स्तर पर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपीगण (01) राजीव उर्फ संजू राठौर 22 साल पुटपुरा थाना जांजगीर के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब (02) धरम लाल सूर्यवंशी 40 साल निवासी कनाईबंद चौकी नैला से 14 लीटर (03) दिलीप कुमार कटकवार 32 साल निवासी बलौदा से 10 लीटर महुआ शराब (04) शिव लाल पटेल 40 साल निवासी पड़रिया थाना अकलतरा से 09 लीटर देशी शराब (05) गोल्डन उर्फ सुकनंदन रात्रे 30 साल निवासी नरियारा थाना मुलमुला से 10 लीटर महुआ शराब (06) देव चरण धीवर 38 साल निवासी महंत थाना नवागढ़ से 10 लीटर महुआ शराब (07) राजकुमार 35 साल निवासी साबरिया डेरा हथनेवरा थाना चांपा से 07 लीटर महुआ शराब (08) राजेंद्र कुमार कश्यप 25 साल निवासी कांड्रा चौकी पंतोरा से 15 लीटर महुआ शराब(09) राजकुमार धनुहार 24 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह से 10 लीटर महुआ शराब (10) महारथी धनुहार 40 साल निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। कुल जुमला कच्ची महुआ शराब बरामद 121 लीटर एवम 09 लीटर देशी शराब।

आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध थाना जांजगीर, बलौदा, मुलमुला, नवागढ़, चांपा, बम्हनीडीह एवं चौकी नैला, पंतोरा में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त आबकारी एक्ट की कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, निरीक्षक गणेश राजपूत थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरीक्षक तुल सिंह पटावी थाना प्रभारी नवागढ़, उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी पंतोरा, सहायक उपनिरीक्षक राम खिलावन साहू चौकी प्रभारी नैला का योगदान सराहनीय रहा।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें