Crime

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पत्नी को चाकू से मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इलाज कराने आये पति ने अपने ही पत्नी को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया। बलौदा पुलिस ने आरोपी पति को चंद घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।

IMG 20240606 WA0207 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी विदेश कुमार पैकरा (30) पिता रघुवीर पैकरा निवासी भण्डारगांव कदमपारा उदयपुर जिला सरगुजा (छ.ग.) से अपना इलाज कराने के लिए अपने पत्नी देवती पैकरा (26) के साथ दिनांक 03.06.2024 को थाना बलौदा क्षेत्र के मीरादतार मजार आये थे। सरजू चौहान निवासी वार्ड नंबर 03 बलौदा जो रामनगर स्थित मीरादतार में चौकीदारी का काम करता है। जिसके द्वारा दिनांक 05.06.2024 को थाना बलौदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.06.2024 को देवती नामक महिला अपने पति विदेश कुमार के साथ ईलाज कराने मीरादतार मजार बलौदा आये थे। दिनांक 05.06.2024 को सुबह करीब 04:00 बजे सभी को (सवारियों को) सलामी के लिए उठाने के लिए गया तो सभी को उठा रहा था। मृतिका देवती पैकरा को 2-3 बार आवाज देकर उठाया पर वह नहीं उठी और ना कुछ बोली, तो उसके पास जाकर देखा तो देवती पैकरा के सिर के पास चोंट लगने से खून निकला था सांस नहीं चल रहा था उसकी मृत्यु हो गई थीं। मृतिक देवती का पति विदेश कुमार वहां पर नहीं था।

सूचना थाना बलौदा पुलिस को मिलने पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर। तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर शव का पंचनामा कार्यवाही में लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गंभीर चोट लगने से होना लेख किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया। तथा अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान आस-पास के लोगों से पूछताछ कर कथन लिया गया कथन के आधार पर मृतिका देवती का पति घटना बाद से मौके पर उपस्थित नहीं होने पर संदेह के आधार पर गठित टीम द्वारा संदेही पति विदेश की पतासाजी के लिए उसके घर भण्डारगांव, उदयपुर के लिये रवाना किया गया। जहां से विदेश को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 03.06.24 को वह अपना ईलाज कराने अपने पत्नी देवती पैकरा के साथ अपने गांव से मीरादतार मजार बलौदा आया हुआ था। दूसरे दिन वही रहकर ईलाज कराये लेकिन अच्छा नहीं लगने से अपनी पत्नी को बताया और उसे घर चलने को बोला जिस पर पत्नी ईलाज कराकर चलने की बात बोली उसी रात फिर अपने पत्नी को बोला की मुझे अच्छा नही लग रहा है लेकिन उसकी पत्नी बात नहीं मान रही थी तो गुस्से में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी के मुंह को हाथ से दबाकर उसके पेट में चाकू से वार कर हत्या करना स्वीकार किया और वहां से भाग गया। वही चाकू को मीरादतार मजार से लगे खाली मैदान में फेंक दिया जिसे आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया।

प्रकरण के आरोपी विदेश कुमार पैकरा पिता रघुवीर पैकरा उम्र 30 वर्ष निवासी भण्डारगांव कदमपारा थाना उदयपुर जिला सरगुजा के विरुद्ध पर्याप्त अपराध धारा का सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें