KATNI VIRAL VIDEO : स्कूल में शिक्षक ने बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल

कटनी / कहा जाता है कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है, लेकिन सोचिए अगर वही गुरु शिक्षा देने के बजाय बच्चों को शराब पिलाने लगे तो समाज पर क्या असर पड़ेगा? मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने अपनी मर्यादा ही भुला दी। आपको बता दें कि इस शिक्षक की वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार, ये वीडियो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 स्कूली बच्चों को शिक्षक देशी शराब पिलाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। जब वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग की आख खुली और शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो को विभिन्न खंडों के अधिकारियों को भेजा गया और बाद में शिक्षक की पहचान लाल नवीन प्रताप सिंह के रूप में हुई।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को कदाचार, बच्चों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत तत्काल निलंबित कर दिया गया। कथित वीडियो में एक व्यक्ति एक कमरे में लड़कों को कप में पेय पदार्थ देते दिखाई दे रहा है और उसे एक लड़के से यह कहते भी सुना जा सकता है कि वह पेय पदार्थ पीने से पहले उसमें पानी मिला ले।