News

CHHATTISGARH SEX RACKET : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां एक किराए के मकान में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था. पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर ने रेड मारी. छापेमारी में तीन महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरखूंटी में की गई।

1500x900 1266681 tghgh Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने थाना बोधघाट में शिकायत की थी कि तेतर खूंटी में किराए के मकान में कुछ लडकियां देह व्यापर कर रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एएसपी, सीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की. पॉइंटर नियुक्त ने आरोपी युवती से फोन पर बात की, इस दौरान युवती ने बताया कि वह तेतरखूंठी इलाके में सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध करा सकती है, और एक बार का रेट 1500 रुपये होगा।

जिसके बाद पुलिसकर्मी (पॉइंटर) बताए गए मकान पर पहुंची. जहां पॉइंटर ने 15 सौ रुपए आरोपी युवती को दिए, जब सौदा पक्का हो गया उसने इशारा किया और पुलिस की टीम पहुंच गई. कार्रवाई से हड़कंप मच गया। घर के कमरे से तीन महिला और 2 पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 4,500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पांचों के खिलाफ थाना बोधघाट में पीटा एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. मामला जमानती होने के कारण सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button