
छत्तीसगढ़
खैरागढ़ / सम्माननीया अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर उनके अद्वितीय योगदान और प्रेरणादायक जीवन पर आधारित एक विशेष चर्चा एव गोष्टी का आयोजन स्थानीय पदुम लाल पुन्ना लाल बक्शी हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम अहिल्याबाई होलकर की तैल चित्र पर सहकार भारती के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में नरेंद्र सोनी ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर एक नाम ही नहीं है जबकि वह लोकमाता के साथ सामाजिक न्याय की देवी है इंदौर जैसे शहर की निर्माण करने वाली और मालवा प्रदेश की प्रशासिका बतौर रानी के रूप में अनेक धार्मिक और न्यायिक निर्णय उनके द्वारा किये गये है जो आज भी प्रासंगिक है आगे श्री सोनी ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर ने अपने निर्देशों के पालन के लिए जो पत्र उस समय उपयोग करती थी उसमें सदैव “श्री शंकर आज्ञा” वाक्य का उल्लेख अनिवार्य रूप से करती थी जिसका मतलब मैं शिव भक्त हूं और यह सत्ता मेरी नहीं है, संपत्ति मेरी नहीं है यह लोगों के लिए है जनता के लिए है इसलिए वह लोकमाता कहलाई
महिला प्रमुख पिंकी ठाकुर ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर समस्त नारी जगत का स्वाभिमान है और और उन्हीं से ही प्रेरणा लेकर सबको कार्य करनी चाहिए उन्होंने हीं भगवान विश्वनाथ और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिरों का निर्माण कराया था तत्पश्चात विकासखंड प्रमुख सुभाष सिंह ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर महिला जगत की सूर्य है जो कभी अस्त नहीं हो सकती उनका हर निर्णय आज भी अनुकरणीय है उनका व्यक्तित्व सबको प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर सहकार भारती के जिला प्रमुख नरेंद्र सोनी महिला जिला प्रमुख पिंकी सिंह ठाकुर, त्रिवेणी पटेल, प्रमिला यादव, तान्या सिंह, करुणा सोनी, नारायणी साहू सहित विकासखंड प्रमुख सुभाष सिंह गहरवार सुरेंद्र सिंह सेगर खंड सह प्रमुख अभिषेक गुप्ता और अनेक कर्तव्यनिष्ठ ऊर्जावान साथी उपस्थित रहे। सभी मडल। इस कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में त्रिवेणी पटेल के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।





