छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : पत्नी और बेटी की हत्या कर पति लगा रहा था फांसी तभी पहुंच गई पुलिस

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पति ने अपनी पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने उसे छप्पर तोड़कर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।

मृतकों की पहचान नर्मदापुर के माझापारा गांव निवासी संझई माझी (32 वर्ष) और प्रियंका माझी (07 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुशील माझी की मानसिक हालत एक महीने से ठीक नहीं थी. वो पागलों की तरह हरकत करता था. बुधवार सुबह 7 बजे उसने घर में खुद को बंद कर लिया. घर पर उसकी पत्नी संझई माझी और बेटी प्रियंका भी थी. सुबह करीब 11 बजे पत्नी-बेटी को आसपास के लोगों ने चिल्लाते सुना फिर अचानक घर से आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने सुशील माझी के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला, तो ग्रामीणों ने डायल 112 की टीम को कॉल कर बुलाया। ग्रामीणों ने छप्पर उजाड़कर कमरे में झांका तो अंदर पत्नी और बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। सुशील माझी खुद फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था।छप्पर के रास्ते ग्रामीण अंदर घुसे सबसे पहले घर पर घुसने वाले भोदल राम पर सुशील माझी ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. अंदर से दरवाजा खोलने के बाद पुलिस ने सुशील माझी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि सुशील माझी पहले होटल में मिस्त्री का काम करता था। कुछ समय पहले उसने नर्मदापुर जनपद पंचायत के सामने होटल भी खोला था। सुशील माझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन उसने इलाज नहीं कराया। बीच में वो खुद ही ठीक हो गया था। लेकिन उसकी हालत फिर बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बच्ची को मार डाला। बता दें कि, सुशील माझी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका कोई भाई भी नहीं है। घर में वो पत्नी और बच्ची के साथ ही रहता था। घटना की जानकारी उसके नजदीकी रिश्तेदारों को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button