छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 2 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बुधवार देर शाम दोनों बच्चे दोस्तों के साथ खेलने के लिए अपने घर से निकले थे. इसके बाद वे अपनी सायकल धोने तालाब में उतरे थे। इसी दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। इधर दोनों बच्चों के परिजन उनके घर न लौटने से रातभर परेशान रहे और उसे ढूंढते रहे. वहीं आज सुबह दोनों बच्चों के शव को तालाब से बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, मृत बच्चों की पहचान 9 वर्षीय आरव अग्रवाल और 7 वर्षीय अंश अग्रवाल के रूप में हुई है। मासूमों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। इधर, सूचना पर पहुंची केरजू पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुटी है।