देश

प्रेमी जोड़े को तालिवानी सजा, हल से बांधकर खेत जुतवाया, वीडियो वायरल

रायगढ़ा / ओडिशा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है, जहां रायगढ़ा जिले के कंजामझीरा गांव में एक प्रेमी जोड़े को सजा देने में हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। प्रेमी जोड़े को जानवरों की तरह हल से बांधा गया और खेत जुतवाया गया। इस दौरान डंडे से उनकी पिटाई भी की गई। इतने से मन नहीं भरा तो बाद में मंदिर में ले जाकर उनका शुद्धिकरण कराया गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गांव की सामाजिक परंपराओं के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक और युवती आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच प्यार हुआ और उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. बताया जाता है कि युवक ने पिता की बहन से शादी कर ली। उन दोनों का आपस में रक्त संबंध था। इस वजह से यह संबंध समुदाय की नजर में पूरी तरह से वर्जित है। यह मामला गांव के बुजुर्गों के सामने आया तो उन्होंने पंचायत बैठाई और सार्वजनिक सजा का आदेश दिया।

पंचायत के आदेश पर बांस और लकड़ी का एक हल बनाया गया। युवक और युवती को उस हल से जानवरों की तरह बांधा गया। उसके बाद खेत में उनसे हल चलवाया गया। इस अमानवीय सजा से भी मन नहीं भरा तो डंडे से दोनों की पिटाई भी की गई। वीडियो में गांव वाले दोनों से बैल की तरह हल जुतवाते और छड़ी मारते दिख रहे हैं।

प्रेमी जोड़े की तालिबानी सजा यहीं खत्म नहीं हुई, खेत में जानवरों की तरह हल जुतवाने के बाद दोनों को मंदिर ले जाया गया। दोनों का पाप धुलवाने के लिए कथित तौर पर शुद्धिकरण भी कराया गया। वीडियो सामने आने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने रोष जताया है।

Related Articles

Back to top button