छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : घर के पीछे गड्ढे में मिला 4 माह की मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा / जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, यहां पामगढ़ थाना क्षेत्र के धारासीव गांव में चार माह की मासूम बच्ची का पहले अपहरण हुआ और कुछ घंटों बाद उसका शव घर के पीछे खेत में एक छोटे से गड्ढे में मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर के भोजन के बाद परिवार के सभी लोग आराम कर रहे थे। पूनम अपनी दोनों बेटियों के साथ एक कमरे में सो रही थी, जबकि उसकी मां बगल वाले कमरे में थी। कुछ समय बाद पूनम नींद से जागी और चार माह की बेटी को बिस्तर पर न पाकर पहले मां से पूछा, लेकिन वहां भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद पूरे घर और पड़ोस में तलाश की गई। जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की और पूनम गोस्वामी के घर के पीछे स्थित खेत में जाकर देखा। वहां एक छोटे से गड्ढे में बच्ची की लाश मिली। यह दृश्य देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर ब्रांच, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के माध्यम से जांच कराई जा रही है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और अपहरण के साथ हत्या की भी जांच की जा रही है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button