News

अक्षय कुमार की कार जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की, जानिए क्या है मामला

 

Akshay Kumar car seized : जम्मू में ट्रैफिक अधिकारियों ने कानूनी सीमा का उल्लंघन करने के कारण बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कार जब्त कर लिया है. पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी में निर्धारित सीमा से ज़्यादा काले शीशे लगे पाए गए थे।

बता दें कि जम्मू में कार्यक्रम के बाद अक्षय कुमार को SUV से जम्मू एयरपोर्ट ले जाया गया था. यहां से उन्हें मुंबई जाना था। अक्षय कुमार को हवाई अड्डे से छोड़ने के बाद जब यह कार वापस लौट रही थी तब ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इस कार को डोगरा चौक पर रोक लिया और इसे जब्त कर लिया गया था। हालांकि, एक्टर ने अब तक इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है।

इस मामले में जम्मू शहर के SSP ट्रैफिक फारूक कैसर ने कहा, “कानून सबके लिए समान है. हमारी रेग्यूलर नाकेबंदी के दौरान कार में निर्धारित सीमा से ज़्यादा काले शीशे लगे पाए गए. गाड़ी ज़ब्त कर ली गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी.” देश में वाहन में काले शीशों का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है. लेकिन मानक निर्धारित किए गए हैं. जिसके तहत किसी भी कार के फ्रंट और बैक ग्लास में न्यूनतम 70% की विजिबिलिटी होनी चाहिए. वहीं साइड के शीशों के लिए यह नियम 50% का है।

Related Articles

Back to top button