छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पुरानी रंजिश को लेकर दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस

जांजगीर-चांपा / पुरानी रंजिश को लेकर दुकान के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बदमाशों का जुलूस भी निकाला।

IMG 20250903 WA0425 Console Crptech

नवागढ़ थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि पीड़ित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 सितंबर मंगलवार को वह अपने दुकान में बैठा था तभी दीपक तिवारी आया और पूछा कि तुम्हारा लड़का कहां है, जब पीड़ित ने बताया कि वह बाजार गया है, तब दीपक तिवारी बोला कि तुम और तुम्हारे लड़के ने मिलकर हमें पहले जेल भेजा था. न्यायालय हमारे हाथ में है इसलिए हम लोग जेल से छूट कर बाहर आ गए, और आज तुझे जान से मार देंगे की धमकी देकर दोनों ने मिलकर हाथ-मुक्का और लात से हमला करते हुए दुकान से खींचकर बाहर निकाल कर मारपीट किए हैं, रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 364/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नवागढ़ अशोक वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक तिवारी (22 वर्ष) निवासी सेमरा और कमलेश तिवारी (46 वर्ष) निवासी सेमरा को हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button