CHHATTISGARH CRIME NEWS : विवाहित महिला को जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां फरसाबहार में पति की गैर मौजूदगी में जान से मारने की धमकी देकर एक रिश्तेदार ने अपनी ही परिचित की महिला से रेप किया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विवाहित प्रार्थिया ने दिनांक 14.06.2024 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई की घटना दिनांक 27.09.2023 को पीड़ित प्रार्थिया घर मे अकेली थी, उस वक्त करीब 11.00 बजे पूर्व परिचित संतोष नायक उम्र 33 साल निवासी पंडरीपानी पीड़िता के घर अंदर घुसकर पीड़िता के पति के बारे में पूछताछ किया। पीड़िता के पति के घर मे नही रखने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर संतोष नायक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही संतोष नायक के पीड़िता को धमकी दिया कि अगर किसी को बताएगी तो जान से मार दूंगा।
उसके बाद से दिनांक 27.09.2023 से दिनांक 08.05.24 तक संतोष नायक ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता से कई बार जबरन दुष्कर्म किया है। पीड़िता द्वारा प्रताड़ित होकर घटना के बारे में अपने पति को बताने पर दिनांक 14.06.2024 को अपने पति के साथ आई, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में धारा 450, 376, 376 (2) (n), 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण दर्ज होने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के निर्देशानुसार टीम गठित कर अभियुक्त संतोष नायक को दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।