JANJGIR CHAMPA NEWS : नहर में नग्न अवस्था में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के सारागांव थाना अंतर्गत कमरीद गांव की नहर में एक अज्ञात महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूचना मिलने पर सारागांव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नहर से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच के बाद शव को जिला अस्पताल, जांजगीर भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह उस समय सामने आई जब गांव के कुछ लोग नहर में मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एक 40-45 साल की महिला का नग्न शव पानी में तैरता हुआ देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की सूचना सारागांव पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। महिला की पहचान को लेकर स्थानीय गांवों और गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि शव दो तीन दिन पुराना है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, क्या यह हत्याकांड है, आत्महत्या, या दुर्घटनावश मौत। शव की नग्न अवस्था और संदिग्ध परिस्थिति ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
फिलहाल, सारागांव पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।