छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : नेशनल कराटे चैंपियन साक्षी की मौत, नशे में धुत ड्राइवर ने रौंदा

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नवरात्र पर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह को तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में राष्ट्रीय कराते चैंपियन और 12वीं कक्षा की छात्रा साक्षी नक्का (ज्ञानगुड़ी निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना 23 सितंबर की शाम एजुकेशन सिटी इलाके में हुई, जब साक्षी नक्का अपने साथियों के साथ पैदल दंतेवाड़ा माता के दर्शन के लिए जा रही थी। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक भारी-भरकम हाइड्रा वाहन (क्रमांक CG04 MB 1402) ने उन्हें पीछे से रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

नशे में था ड्राइवर

हादसे के बाद पकड़े गए हाइड्रा चालक शंकर ने खुद स्वीकार किया कि उसने महुआ शराब पी रखी थी और वह दोस्तों के साथ “अंडा-सब्जी खाने” जा रहा था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि वाहन की गति बहुत तेज थी और चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खो चुका था।

कराटे की चमकती प्रतिभा थी साक्षी

साक्षी नक्का एकलव्य विद्यालय कन्या आश्रम, बीजापुर में 12वीं की छात्रा थी। उसने राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में चैंपियनशिप जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया था। वह एक अनुशासित, मेहनती और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थी, जो आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही थी।

वाहन मालिक और कंपनी की लापरवाही उजागर

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिस हाइड्रा वाहन से हादसा हुआ, उसका इंश्योरेंस खत्म हो चुका था। यह वाहन रायपुर स्थित बाबा कंस्ट्रक्शन जनरल सप्लायर का बताया जा रहा है और याना एसोसिएट की पाइपलाइन परियोजना में लगाया गया था। यह लापरवाही अब वाहन मालिक और कंपनी की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर रही है।

स्थानीय लोगों का आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों और व्यापारी संघ ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे लगातार हादसों और अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुरक्षा और सुविधा संबंधी व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने, गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही से मौत जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, वाहन मालिक और संबंधित कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

जनता की मांग: साक्षी को न्याय मिले

इस घटना ने पूरे बीजापुर को झकझोर दिया है। एक होनहार खिलाड़ी की असमय मौत ने प्रशासनिक लापरवाही, नशे की संस्कृति और सड़क सुरक्षा के अभाव पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा दी जाए और साक्षी को न्याय मिले।

Related Articles

Back to top button