
साइबर टीम और थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
जांजगीर-चांपा / लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षकविजय कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
दो मामलों में था आरोपी फरार — बालेश्वर साहू सहित अन्य की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी गौतम कुमार राठौर पिता रामनारायण राठौर (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम कोसमंदा वार्ड क्रमांक 3, थाना चांपा ने अपने साथी बालेश्वर साहू व अन्य के साथ मिलकर दो अलग-अलग मामलों में कुल लगभग ₹72 लाख की धोखाधड़ी की थी।
पहला मामला
प्रार्थी राजकुमार शर्मा निवासी सरवानी परसापाली, सारागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी बालेश्वर साहू और गौतम राठौर ने घरेलू संबंधों का फायदा उठाकर KCC लोन दिलाने का झांसा दिया। दोनों ने एचडीएफसी बैंक चांपा में प्रार्थी के नाम से खाता खुलवाया और लोन की राशि ₹42,78,000 को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर आपस में बांट लिया।
इस पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 450/25, धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ।
दूसरा मामला
इसी तरह, आरोपी गौतम राठौर ने अपनी पत्नी शारदा राठौर के साथ मिलकर ग्राम हथनेवरा की किसी अन्य व्यक्ति की भूमि को
प्रार्थी की पत्नी के नाम से फर्जी रजिस्ट्री कराकर ₹30 लाख की ठगी की। इस संबंध में अपराध क्रमांक 470/25 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
साक्ष्य बरामद — ₹16,000 नगद जप्त, फर्जी दस्तावेज फॉरेंसिक जांच हेतु भेजे गए
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दोनों मामलों में अपराध करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से धोखाधड़ी की रकम में से ₹16,000 नगद जप्त किया गया है। संबंधित बैंक और कार्यालयों से दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। फरार आरोपी बालेश्वर साहू और अन्य की तलाश जारी है।