Crime

CRIME : रात में रास्ता रोककर लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, सारागांव पुलिस की कार्यवाही

 

जांजगीर चांपा / प्रार्थी कमलेश कोसले 22 साल निवासी दोमोहानी वार्ड न. 43 बिलासपुर थाना तोरवा जिला बिलासपुर ने सारागांव थाने पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, रात 11:30 वह अपने साथी अमित सोनवानी, छत्रपाल बघेल के साथ मोटर सायकल से ग्राम गतौरा से रायगढ़ जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 49 महाराज ढाबा सारागांव के पास में आरोपीगण करण टंडन, धनेश्वर टंडन और धीरेन्द्र सूर्यवंशी तीनो लोग प्रार्थी के मोटर सायकल को हाथ देकर रोके और चाबी निकालकर प्रार्थी और उसके साथी अमित सोनी को थप्पड मारे. और उसका नोकिया मोबाईल कीमती 11,000रू. और जेब मे रखे 200/रू. साथ ही अमित सोनवानी के जेब मे रखे विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10,000/ रू. को लूट कर मोटरसाइकिल की चाबी को फेककर वहां से भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सारागांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 121 / 23 धारा 394, 34 के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपीगण ग्राम हथनेवरा में है। सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से लूट का संपत्ती बरामद किया गया। पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. संजीव बैरागी, सउनि डी.एल. बरेठ, आर. सुनील रमन, आर. मोनू थापा, आर. आशूतोष कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें