JANJGIR CHAMPA NEWS : कलेक्टर के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर जिलेभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 31 वाहन जब्त

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की “जीरो टॉलरेंस” नीति के अनुरूप जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जिला टास्क फोर्स की टीमों ने व्यापक कार्रवाई की।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों — बम्हनीडीह, खपरीडीह, चांपा, देवराहा, जांजगीर, केराकछार, पंतोरा एवं शिवरीनारायण में चलाए गए अभियान के दौरान कुल 31 वाहन जब्त किए गए, जिनमें 25 ट्रैक्टर, 4 जेसीबी और 2 हाइवा शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त कई वाहनों के चालक मौके से फरार पाए गए।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खनिज संसाधनों के संरक्षण के लिए ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी। जिला खनि अधिकारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि अवैध परिवहन और उत्खनन पर निगरानी बढ़ाने के लिए खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने औचक निरीक्षण किया।
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी अवैध वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई करेंगे। भविष्य में पुनरावृत्ति पाए जाने पर माननीय न्यायालय में परिवाद दायर कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायतों की निरंतर जांच जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है और प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों को कोई राहत नहीं दी जाएगी।





