
अवैध वसूली…
रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते बलौदाबाजार जिले में पदस्थ श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रामचरण कौशिक पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अवैध उगाही और कार्यप्रणाली में अनियमितता के आरोप लगे थे। शिकायत मिलने के बाद श्रम आयुक्त, छत्तीसगढ़ द्वारा 24 अक्टूबर को जांच समिति गठित की गई थी। समिति की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है।
श्रम निरीक्षक कौशिक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय श्रमायुक्त कार्यालय, नवा रायपुर (अटल नगर) निर्धारित किया गया है।
विभागीय आदेश में उल्लेख है कि निलंबन अवधि के दौरान कौशिक को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। श्रमायुक्त कार्यालय ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश की सूचना भेजते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी शिकायत पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकरण की जांच आगे भी जारी रहेगी।





