छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : हार्वेस्टर चालक से अवैध वसूली पर एसपी की बड़ी कार्रवाई, आरक्षक लाइन अटैच

फोन-पे से वसूली का मामला सामने आते ही एसपी की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा / थाना जांजगीर क्षेत्र के केरा चौक में वाहन चेकिंग के दौरान हार्वेस्टर चालक से फोन-पे के माध्यम से अवैध वसूली करने का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया है। समाचार पत्र में मामला प्रकाशित होते ही एसपी ने आरक्षक राजू लठेवाल को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र संबद्ध कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक के विरुद्ध प्राथमिक जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई पुलिस विभाग की शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) नीति को दर्शाती है, जिससे यह साफ संदेश गया है कि व्यवस्था को बदनाम करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button