
जांच में जुटी पाटन पुलिस
जबलपुर/ पाटन के मिस्पा मिशन स्कूल में एक छात्र प्रबल सिंह पर जय श्रीराम कहने के कारण स्कूल संचालक राजेश खंडारे द्वारा पीटने का आरोप लगा है। घटना शनिवार सुबह हुई। छात्र ने बताया कि उसने बाहर खड़े गार्ड को जय राम कहा और स्कूल के अंदर प्राचार्य को गुड मॉर्निंग कहा, जिसके बाद संचालक ने उसके कान पकड़कर पिटाई की।
छात्र के अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जानकारी पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता पाटन थाने पहुंचे और दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया।
वहीं मिस्पा मिशन स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि पूरे मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है और बच्चे को केवल समझाइश दी गई थी।
पाटन पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





