छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट

बिलासपुर / शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अटल आवास में रहने वाले दंपती राज तांबे और नेहा उर्फ शिवानी तांबे की लाशें उनके घर में मिलीं। पत्नी बिस्तर पर पड़ी थी, जबकि पति पंखे से लटका मिला।

घटना स्थल की दीवार पर लिपस्टिक से ‘राजेश विश्वास’ नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। साथ ही यह भी लिखा गया था कि पत्नी मोबाइल पर बात करते पकड़ी गई थी और ऊर्जा पार्क में भी देखा गया। इसके अलावा, पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पति ने अपनी मौत के लिए राजेश विश्वास को जिम्मेदार ठहराया।

img202511251305041764056253 11764058341 1 1764060498 Console Crptech

सरकंडा थाना प्रभारी टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि मृतिका नेहा और राज तांबे ने लगभग 10 साल पहले लव मैरिज की थी और उनके तीन बच्चे हैं। दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे।
फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में नेहा के गले पर खरोंच के निशान पाए गए हैं। इससे आशंका है कि चरित्र संदेह के चलते पहले पति ने पत्नी की हत्या की और बाद में खुदकुशी की।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घर को फोरेंसिक दृष्टि से जांच में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button