
प्रेम कहानी बनी खौफनाक!
जयपुर / राजस्थान के जयपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मौखमपुरा थाना क्षेत्र के गांव में लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध पर नाराज़ युवती के परिजनों ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर प्रेमी और प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें SMS अस्पताल, जयपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
गांव में हड़कंप, हॉनर किलिंग की आशंका से हिल गई पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दूदू CO दीपक खंडेलवाल, मौखमपुरा थाना प्रभारी सुरेश गुर्जर और बिचून थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। घायल युवक-युवती को पहले बिचून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति के चलते तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच शुरू कर दी है।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
थाना प्रभारी सुरेश गुर्जर के मुताबिक, युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों अक्सर खेतों में मिलते थे। यही बात युवती के परिजनों को नागवार थी। परिजनों को उसके व्यवहार पर संदेह था और वे कई दिनों से दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश में थे। सूत्रों के अनुसार, संदेह गहराने के बाद ही परिवारजन इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे बैठे।
आरोपी परिजन फरार, धारा 307 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना में शामिल बताए जा रहे युवती के परिजन फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।





