
महिला ने जलन में 4 बच्चों की ली जान
पानीपत/ हरियाणा के पानीपत जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो अपनी जलन और मानसिक विकृति के चलते एक के बाद एक चार मासूम बच्चों की हत्याएँ करती रही। हैरानी की बात यह है कि मरने वालों में उसका अपना बेटा भी शामिल है।
सुंदर बच्चों से होती थी जलन, बन गई साइको किलर
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला पूनम, जो सोनीपत के भावड गांव की रहने वाली है, को सुंदर बच्चों से बेहद जलन होती थी। जब भी वह किसी खूबसूरत बच्चे को देखती, उसे तनाव होता था। यह तनाव धीरे-धीरे उसे अपराध की राह पर ले गया और वह सीरियल किलर बन गई।
पूनम पढ़ी-लिखी महिला है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमए (पॉलिटिकल साइंस) किया था और शादी के बाद बीएड भी पूरा किया। देखने में मासूम लगने वाली यह महिला अंदर से बेहद खौफनाक मानसिकता रखती थी।
2023 से शुरू हुई हत्या की श्रृंखला
पहली हत्या – ननद की मासूम बेटी
वर्ष 2023 में पूनम ने ननद की छोटी बेटी को बाथरूम के टब में डुबोकर मार दिया। उसने इसे हादसा बताकर घरवालों को धोखा दे दिया
दूसरी हत्या – अपना ही तीन साल का बेटा
कुछ समय बाद उसने अपने बेटे को भी पानी में डुबाकर मार दिया। परिवार को शक न हो, इसके लिए वह खूब रोई और इसे दुर्घटना बताया।
तीसरी हत्या – भाई की बेटी
2025 में उसने मायके में अपने भाई की छोटी बेटी को भी वही तरीका अपनाकर मौत के घाट उतार दिया।
चौथी हत्या से खुला राज
जेठानी की 6 साल की बेटी की हत्या
दिसंबर 2025 में पानीपत के नौल्था गांव में उसने अपनी जेठानी की 6 साल की बेटी विधि की हत्या की।
बच्ची को डुबाने के लिए जिस टब का इस्तेमाल किया गया, उसका आकार बच्ची के हिसाब से छोटा था। इसी कारण परिवार को शक हुआ और घटना पर सवाल उठे।
दादा ने दर्ज कराया हत्या का केस
बच्ची के दादा सेवानिवृत्त एसआई पाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में शक की सुई पूनम की ओर गई।
पूछताछ में टूट गई पूनम, कबूली अपनी सीरियल किलिंग
पुलिस की सख्त पूछताछ में पूनम ने चार बच्चों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि:उसे खूबसूरत बच्चों से जलन होती थी, वह बच्चों को पानी में डुबाकर मारती थी, हर हत्या के बाद वह जश्न भी मनाती थी, वह इन मौतों को हादसा दिखाने में माहिर थी, पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
गांव में सनसनी, हर कोई सदमे में
इस खौफनाक मामले के सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीण यह जानकर हिल गए हैं कि उनके बीच रहने वाली एक शिक्षित महिला सीरियल किलर थी।





