JANJGIR CHAMPA NEWS: हरियाणा और यूपी से दो नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने वर्ष 2022 में दर्ज दो अलग-अलग गंभीर प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बालिकाओं को आरोपियों के कब्जे से हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दोनों नाबालिग बालिकाओं को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर घर से भगाया और उनके साथ अनाचार किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सतत प्रयासों के माध्यम से एक नाबालिग बालिका को गुरुग्राम (हरियाणा) से और दूसरी नाबालिग बालिका को जगतापुर, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) से सुरक्षित बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ रवि, पिता नंदराम, उम्र 22 वर्ष
निवासी – जगतापुर, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज (UP)
2️⃣ महेंद्र, पिता रामनाथ वर्मा, उम्र 22 वर्ष
निवासी – जगतापुर, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज (UP)
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को धारा 363, 366, 376(2) IPC के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।





