छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : यातायात आरक्षक की संदिग्ध मौत, भीषण गर्मी से मौत की आशंका

Chhattisgarh

रायपुर / प्रदेश में नौतपा का कहर जारी है। इसी बीच रायपुर यातायात पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत हो गई है, आशंका है कि ज्यादा गर्मी के कारण आरक्षक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि आरक्षक भागीरथी कंवर की तैनाती स्थल पर ही मौत हुई है, जो भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ था।

images 2024 05 30T171125.994 Console Crptech

आपको बता दे बिलासपुर में एक महिला की मौत हो गई है। सरगांव के वार्ड क्रमांक-14 स्थित घर के आंगन में महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सारे समर कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि नौतपा का आज 6वां दिन है। छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं बुधवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। प्रदेश में रायगढ़ सबसे ज्यादा गर्म रहा। रायगढ़ में लगभग 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शाम 7 बजे के बाद भी प्रदेश में गर्म हवाएं चल रही है। इससे आमजनों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा।

हालांकि आसमान में कुछ जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में रात का तापमान 31 डिग्री के पार रहा। जिससे गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और राजधानी वासियों को अभी दो दिन और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें