
आपत्तिजनक सामान बरामद
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा जारी किए गए सीपी संवाद टेलीफोन नंबर का असर अब साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। इसी के तहत मिली एक शिकायत के आधार पर वाराणसी पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है, जबकि रैकेट का संचालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर SOG-2 टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कमरे की स्थिति संदिग्ध पाई गई और मौके से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान कमरे में चार युवतियां और एक ग्राहक मौजूद मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मौके से रैकेट का संचालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही पुलिस मकान मालिक, देह व्यापार से जुड़े गिरोह और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
देह व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई
वाराणसी मुख्यालय के एसीपी अपूर्व पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत और गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और आगे भी ऐसे अवैध अड्डों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





