जांजगीर चाम्पा

कलेक्टोरेट परिसर में किया गया पौधरोपण, कलेक्टर ने लगाया आम का पौधा

डीएफओ, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने भी रोपे पौधे

लगभग 2 एकड़ में 20 से 25 प्रजाति के 7735 पौधे का किया जाएगा सघन वृक्षारोपण

WhatsApp Image 2023 06 28 at 6.42.00 AM Console Crptech

जांजगीर-चांपा /पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व कलेक्टोरेट परिसर को हराभरा रखने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले के कलेक्टोरेट परिसर में आम के पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही जिला वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल ने नीम का पौधरोपण और अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य ने कटहल के पौधे का रोपण किया। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजिक संगठनों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों से पौधारोपण करने व उसका संरक्षण करने की अपील की। कलेक्टर ने लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखने के साथ समय-समय पर देख-रेख करते रहने की बात कही। इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसर एवं खाली जमीन पर फलदार और छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जांजगीर व चांपा मध्य रेलवे ब्रिज के पास रेलवे लाईन के किनारे वृक्षारोपण के लिए चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वनमंडलाधिकारी ने बताया कि रेलवे की जमीन पर लगभग 2 एकड़ में 20 से 25 प्रजाति के लगभग 7735 पौधे मियावाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें