जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाई, कार से भारी मात्रा में नशीली सिरफ जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा / अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन सिरफ बिक्री के लिए कार में परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल/जांजगीर पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली की चांपा की ओर से जांजगीर की तरफ एक कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री के लिए कार से परिवहन करते हुए ला रहे हैं। की सूचना पर मड़वा प्लांट रोड के पास घेराबंदी कर एक कार फोर्ड फिगो को पकड़े जिसमे बैठे व्यक्ती से पूछताछ में अपना नाम सिकन्दर खान उम्र 33 वर्ष, चंद्रशेखर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी चांपा का होना बताए जिनके कार की तलाशी लेने पर 09 कार्टून में कुल 1080 नग कोर्डिन नशीली सिरफ कीमती 1,94,400/ रु मिला एवं घटना में परिवहन किए कार क्रमांक CG 11 E 1423 कीमती 300000/ लाख को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(B) NDPS एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 68/ 24 कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

IMG 20240125 WA0014 Console Crptech

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी, निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा,बलबीर सिंह, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, सिदार सिंह पैकरा, महिला आर. दिव्या सिंह तथा औषधि निरीक्षक जांजगीर सुमित परिहार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें