सक्ती

SAKTI NEWS : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे जिलेवासी

Chhattisgarh

सक्ती / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले के शहरी और ग्रामीण लोगों के राशनकार्ड, गैस कनेक्शन, खाद, बीज, बिजली, पानी, जमीन से संबंधित कार्य सहित अन्य विभिन्न छोटी-बड़ी समस्याओ के निराकरण के लिए आज सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर लोगों की समस्याओ का निराकरण करने के साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।

जिलास्तरीय शिविर में जिलापंचायत सदस्य विद्या सिदार, रामनरेश यादव, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकडा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती पंकज डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा दिव्या अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा अरुण सोम, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे सहित सभी सबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल हुये।

IMG 20240216 WA0240 Console Crptech

शिविर का शुभारम्भ विभिन्न जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और जिलाप्रशासन के अधिकारियो द्वारा सरस्वती माँ की पूजा अर्चना से की गयी। साथ ही जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर द्वारा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन करते हुए विभागीय योजनाओ से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने कहा गया। शिविर में विभिन्न लोगो ने अपनी समस्याए संबंधित विभागों के अधिकारियो के सामने रखी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आज आयोजित जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 402 ओपीडी, 85 सिकल सेल टेस्ट, 150 हिमोग्लोबिन टेस्ट, 220 शुगर टेस्ट सहित 23 मेडिकल बोर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किये गये है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में महतारी वंदन योजना के तहत 67 आवेदन भरे गये और 519 आवेदनों का ऑनलाइन एंट्री किया गया है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 4 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 2 हितग्राहियो को मौके पर ही उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।

IMG 20240216 WA0250 Console Crptech

साथ ही नये राशन कार्ड बनाने के 15 आवेदन प्राप्त हुये जिसमे से 2 हितग्राहियों का तत्काल राशनकार्ड जारी कर वितरण किया गया। इसी प्रकार 30 राशनकार्ड धारियों का राशनकार्ड नवीनीकरण, 12 राशनकार्ड में नाम जोड़ा गया व 15 राशनकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट व 12 हितग्राहियों का ईकेवाईसी मौके पर ही पूर्ण किया गया।

शिविर में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, भारतीय डाक विभाग, श्रम विभाग, ट्रैफिक पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, आबकारी विभाग, उद्यान विभाग, मछली पालन विभाग, मार्गदर्शी बैंक भारतीय स्टेट बैंक विभाग, सहकारिता विभाग, पशुधन विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, लोक सेवा केंद्र, जनपद पंचायत सक्ती, सीएसपीडीसीएल (विद्युत) विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर पालिका सक्ती, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आरटीओ यातायात द्वारा स्टाल लगाया गया था। जिससे जिलेवासी लाभान्वित हुए।

कृषि विभाग द्वारा शिविर में विभिन्न किसानो की समस्याओ का किया गया त्वरित निराकरण, विभागीय योजनाओ की भी दी गई जानकारी

शिविर में कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबध में विस्तृत जानकारी दिया गया। उपसंचालक कृषि शशांक शिंदे द्वारा शिविर में सभी किसानों की समस्याओ को सुना गया तथा कुछ किसानों की त्वरित निराकरण योग्य समस्याओ का शिविर पर ही निराकरण किया गया तथा अन्य समस्याओ का जल्द समाधान का आश्वासन दिया। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में 148 किसानो के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपनी समस्या दर्ज कराई गयी, जिसमें से 98 किसानो की समस्या का तत्काल निराकरण किया गया।

योजनान्तर्गत 30 किसानो का ई केवाईसी उनके आधार और मोबाईल नम्बर के माध्यम से सीएसी के द्वारा कराया गया । 20 किसानो का आधार सिडिंग के लिए इंडियन पोस्ट पेयमेंट बैंक के माध्यम से डीबीटी लिंक आधार नम्बर आधारित नया बैंक खाता खोला गया। 48 किसानो का लैंड सीडिंग उनके खसरा नम्बर को पोर्टल में अपलोड कर किया गया। 4 किसानो का नये पंजीयन करने की कार्यवाही किया गया और 46 किसानो का आधार नम्बर से स्टेटस जांच कर अवगत कराया गया । शिविर स्थल पर कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें