ACB की बड़ी कार्रवाई : 4.50 लाख की रिश्वत लेते NTPC का उप महाप्रबंधक विजय दुबे रंगे हाथ गिरफ्तार

NTPC Deputy General Manager Arrested Taking Bribe
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में लगातार रिश्वतखोरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को एनटीपीसी रायगढ़ में पदस्थ उप-महाप्रबंधक विजय दुबे को 4.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने जमीन मुआवजे की प्रक्रिया को पूरा करवाने के एवज में 5 लाख रुपये की मांग की थी।
मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने ACB को शिकायत दी थी कि NTPC द्वारा उनके मकान और जमीन का अधिग्रहण किया गया है। पुनर्वास योजना के तहत उनके तीन बेटों को कुल 30 लाख रुपये मुआवजा मिलना था, जिसमें से 14 लाख रुपये का भुगतान पहले ही हो चुका था। शेष 16 लाख दिलाने के लिए विजय दुबे ने उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
गुप्ता के अनुसार, अधिकारी पहले ही 50 हजार रुपये ले चुका था और शेष राशि के लिए लगातार दबाव बना रहा था। रिश्वत देने के बजाय शिकायतकर्ता ने 13 सितंबर को बिलासपुर ACB से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने 16 सितंबर को ट्रैप योजना बनाई। विजय दुबे ने शिकायतकर्ता को एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया, जहां वह 4.50 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था। मौके पर मौजूद ACB टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सख्त कार्यप्रणाली सामने आई है और आम नागरिकों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का संदेश गया है।