Crime

SECL में नॉकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

जांजगीर चांपा / पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जीतराम 32 साल निवासी बम्हनी एवं 02 अन्य लोग से आरोपी देव कुमार डहरिया द्वारा निजी भूमि S.E.C.L दीपका द्धारा अधिग्रहरण किये जाने के एवज मे प्रार्थी व दो अन्य लोगो को S.E.C.L मे नौकरी लगाने के नाम से दो-दो लाख रूपये कुल 06 लाख रूपये लिये थे। नॉकरी नही लगने पर जब तीनों को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे आरोपी ने ना तो प्रार्थी का पैसा लौटाया और नही नौकरी लगाया। आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम से पैसे लेकर धोखाधडी करने से आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी देवकुमार उर्फ पराग 35 वर्ष जोरहा डबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुद्ध अपराध सही पाए जाने पर आरोपी को  गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि बी.पी.खांडेकर आरक्षक विवेक ठाकुर,बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें