![20250206 181520 Console Crptech](https://rbnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/20250206_181520-780x470.jpg)
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के प्रमुख फार्मेसी कॉलेज केशरी व त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान रोशनी एवं ज्ञान दीप कॉलेज के संचालक डॉ.अखिलेश कटकवार तथा अध्यक्ष के रूप में कमलेश यादव एवं विशिष्ट अथिति के रूप में अमरनाथ यादव उपस्थित हुए।
वार्षिकोत्सव की शुरुआत अतिथियों एवं कॉलेज के संचालक डॉ.सुरेश यादव, प्राचार्य रितेश पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने स्वागतीय उद्बोधन में संस्था के संचालक डॉ.सुरेश यादव ने कहा कि क्षेत्र की शैक्षणिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर फार्मेसी कॉलेज की स्थापना की गई। आज मैं अपनी पूज्य माता जी को याद कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे जीवन के मूल्यों और सिद्धांतों को सिखाया। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे जीवन में संघर्ष करना है और कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। पूज्य माता जी की स्मृति में ही त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी तिलई की नींव रखी गई। मुख्य अतिथि महोदय ने उद्बोधन में कहा जब आप अपने काम को अपना पैशन बनाते हैं, तो आप काम में आनंद लेने लगते हैं। यह आपको काम के प्रति अधिक उत्साहित और प्रेरित रखता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि सेना और फार्मेसी दोनों ही क्षेत्रों में युद्ध में हमेशा तैयार रहने जैसी मानसिकता की आवश्यकता होती है। यहाँ कुछ समानताएं हैं जो दोनों क्षेत्रों में देखी जा सकती हैं।फौज को युद्ध की तैयारी करनी होती है, जबकि फार्मेसी को भी युद्ध जैसी स्थितियों में तैयार रहना होता है, जैसे कि महामारी या प्राकृतिक आपदाएं। इन समानताओं को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि फौज और फार्मेसी दोनों ही क्षेत्रों में युद्ध की स्थिति में तत्पर रहने की आवश्यकता होती है।
विशिष्ट अथिति अमरनाथ यादव ने उद्बोधन में कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि फार्मेसी के छात्रों के पास बहुत बड़ा अवसर है। आप लोगों की सेहत और जीवन की रक्षा करने के लिए काम कर सकते हैं। आप समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। तत्पश्चात फॉर्मेसी कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगा – रंग प्रस्तुत किया, जिसमें छत्सीगढ़ी नृत्य “मोर छत्तीसगढ़ के भूइया मा ” में पल्लवी कुर्रे , नेहा पटेल, राधा , नेहा कश्यप, योगेंद्र मानसर, देवेंद्र कश्यप शामिल हुए। सुवा नृत्य में दीपक पटेल, राधा, नेहा, पल्लवी, नेहा कश्यप शामिल हुई।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर केशरी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्र मिथलेश साहू को वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी से शशि श्रीवास वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही उन्हें भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार के रूप में 2500 रूपये की राशि से फार्मेसी कॉलेज के संचालक द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई।
वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य रितेश पटेल नेकहा कि “वार्षिक उत्सव हमारे कॉलेज की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जो हमारे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने साथियों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।” कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू लाल यादव, जितेंद्र कटकवार, विकास पाण्डेय, राकेश, विजय, लीबेद, नेहा महिपाल, किरण महंत, मोहित चौरसिया सभी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन कर मूलचंद साव ने खूब वाह वाही बटोरी।