छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : सखी वन स्टॉप सेंटर में सेवा प्रदाताओं की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा / महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, भारत सरकार ने मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजना की शुरुआत की है। इसी योजना के तहत सखी वन स्टॉप सेंटर, जांजगीर-चांपा में सेवा प्रदाताओं के रिक्त 08 पदों पर भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत दो उपयोजनाएं — संबल और समर्थ — लागू की गई हैं। संबल उपयोजना के तहत सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षण और सहायता प्रदान करना है।

इच्छुक महिला उम्मीदवार अपने आवेदन 18 नवम्बर 2025, शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जांजगीर-चांपा में जमा कर सकती हैं।
आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक, स्पीडपोस्ट या कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन अमान्य माने जाएंगे।

भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट देखें:
🔗 https://janjgir-champa.gov.in

Related Articles

Back to top button