छत्तीसगढ़

लोक संस्कृति के सुर और ताल पर झूम उठा औराईकला — “सुआ नृत्य प्रतियोगिता” में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

ग्राम औराईकला में हुआ शानदार “सुआ नृत्य प्रतियोगिता” का आयोजन

जांजगीर-चांपा। बलौदा विकासखंड के ग्राम औराईकला में स्थित औराईकला एकेडमी के तत्वावधान में 23 अक्टूबर को पारंपरिक लोक संस्कृति और नृत्य कला को प्रोत्साहित करने हेतु “सुआनृत्य प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया।

IMG 20251024 WA0001 Console Crptech

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता बिलासपुर संभाग, राजकुमार रात्रे, जनपद पंचायत सभापति चूड़ामणि राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप साहू, छत्तीसगढ़ कोटवार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शांतिदास महंत, तथा ग्राम सरपंच श्रीमती अल्का रात्रे की विशिष्ट उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ। इसके पश्चात रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ी धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच पर प्रदर्शन के दौरान दर्शकों की तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा।

निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम –
प्रथम पुरस्कार ₹2100/- – शशि एवं परमेश्वरी डांस ग्रुप
द्वितीय पुरस्कार ₹1500/- – अंजलि एवं किरण डांस ग्रुप
तृतीय पुरस्कार ₹1100/- – अंजलि बरेठ डांस ग्रुप
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को ₹1500/- का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देते हैं और हमारी पारंपरिक संस्कृति को नई पहचान दिलाते हैं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में औराईकला एकेडमी के सदस्यों एवं ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही। आयोजन में उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक गरिमा का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button