National

VIRAL VIDEO : OBC वाले ऐसी-तैसी कराए, विवादित बयान पर बाबा रामदेव की सफाई, बोले ओबीसी नही ओवैसी कहा था

National News

योगगुरु बाबा रामदेव आये दिन अपने किसी विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हालाकि सोशल मीडिया में विरोध बढ़ने के बाद पलटी मारते हुए उन्होंने सफाई दे दी है।

images 71 Console Crptech

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमे बाबा रामदेव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। की OBC वाले ऐसी तैसी कराए मैं ब्राह्मण हूं। और चार वेद मैंने पढ़े हैं। आस्था चैनल के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने खुद को ब्राह्मण बताया है। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराए मैं ब्राह्मण हूं। चार वेद मैंने पढ़े है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के बयान #बाबारामदेवमाफ़ी_मांगो हैश ट्रेग ट्रेक करने लगा साथ ही लोग #Boycutt_patanjali लिखकर प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की मांग भी करने लगे।

इस बयान को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने ओबोसी शब्द का प्रयोग ही नही किया हैं, उन्होंने ओवैसी कहा हैं बाबा रामदेव ने कहा कि ओवैसी तो उल्टा दिमाग का आदमी हैं उसके पूर्वजों की देशद्रोही सोच रही हैं। रामदेव ने कहा कि ओबीसी को लेकर मैन कुछ नही कहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें