National

बालासोर रेल हादसा: CBI ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ओडिशा/ ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कार्रवाई की है। इस दुर्घटना के मद्देनजर तीन रेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआइ ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और टेकनीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया गया।

Screenshot 20230707 194036 Chrome Console Crptech

ओडिशा में 2 जून 2023 को एक मालगाड़ी, 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों की टक्कर हुई। इस घटना में 280 लोगों की मौत हुई है. और करीब 900 लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹ 10 लाख गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹ 2 लाख  और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए ₹ 50,हजार के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा, पीएमएनआरएफ से ₹2 लाख (₹200,000) की अनुग्रह राशि मृतक के परिवारों को और ₹50,000 घायलों को दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें