छत्तीसगढ़

DURGA PUJA : सुखरीकला में मांदर, झांझ, मंजीरे की धुन पर करमा नित्य के साथ मां जगदम्बा को दी गई विदाई

Chhattisgarh

उमरेली / चांपा नगर के समीप कोरबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित ग्राम सुखरी कला नौ दिनों तक जगत जननी मां दुर्गा की भक्ति में रमा है. मां दुर्गा की विदाई के अवसर पर जय महाकाल दुर्गा उत्सव समिति के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नित्य कर्मा के साथ मां अंबे की विदाई की गई। जिसमें गांव में शोभायात्रा निकालकर पूरे गांव का भ्रमण मां दुर्गे को कराया गया। जिसमें गांव की माता बहने घर के सामने कलश चौक आरती लेकर मां जगत जननी मां दुर्गे को अपनी आस्था प्रकट की।

जय महाकाल दुर्गा उत्सवसमिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे गांव में मां दुर्गे की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें छत्तीसगढ़ी परंपराओं को महत्व देते हुए स्थानीय क्षेत्र कोरबा जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में जाने जाने वाला ग्राम मड़वारानी करमा नित्य के कलाकारों को आमंत्रित कर मां जगत जननी मां दुर्गा की मूर्ति का आज विसर्जन बड़े उल्लास के साथ किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें