BILASPUR NEWS : सब इंजीनियर परीक्षा में हाई टेक नकल का भंडाफोड़, दो युवतियां गिरफ्तार

बिलासपुर / लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का बड़ा मामला सामने आया है। सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा ने अंतर्वस्त्रों में छिपे कैमरे से प्रश्न पत्र की तस्वीर परीक्षा हाल के बाहर बैठी अपनी सहेली को भेजती रही. जबकि उसकी सहेली बाहर वॉकी-टॉकी के जरिए गूगल से जवाब बता रही थी। एनएसयूआई के छात्र नेताओं की सतर्कता से यह गैंग पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी। नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ। ऑटो चालक ने अपने एक परिचित एनएसयूआई नेता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद NSUI नेता अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और उसे मालूम हुआ कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं, जिससे वह परीक्षा हॉल के अंदर बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही है।
जांच के दौरान बाहर ऑटो में बैठी युवती से पूछताछ करने पर अंदर परीक्षा दे रही उसकी सहेली का भी खुलासा हुआ। दोनों युवतियों से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। युवकों ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया था। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले में सरकण्डा पुलिस की जांच जारी है।
वीडियो