छत्तीसगढ़

BILASPUR : अपने ही जिले में एसपी का कटा चलान

Chhattisgarh

बिलासपुर / सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबसे जरूरी होता है। नियमों का पालन न करने पर जहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं पकड़े जाने पर पुलिस भी चालान कर देती है। लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर क्या आपने कभी किसी पुलिस अधीक्षक (SP) का चालान कटते हुए देखा है? सुनकर बड़ा अजीब लगेगा, मगर ऐसा सचमुच हुआ है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार की सुबह एसपी साहब के वाहन चालक ने सत्यम चौक का सिग्नल जंप कर दिया था, इस घटना को चौक पर लगे ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के कैमरों ने कैद कर लिया। हालांकि इस वाहन में एसपी रजनेश सिंह खुद मौजूद नहीं थे, फिर भी जब मामला सामने आया तो उन्होंने मिसाल पेश करते हुए ₹2000 का जुर्माना खुद ही भर दिया।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 10.17.51 PM 768x280 1 Console Crptech

इस वाकये के बाद पूरे प्रदेश में एसपी रजनेश सिंह की ईमानदारी की चर्चा हो रही है, हो भी क्यों न उन्होंने अपने इस कृत्य से यह साबित किया है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वो आम नागरिक हो या फिर कानून के रखवाले खुद।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें