Accident

BUS ACCIDENT : भीषण सड़क हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 33 से अधिक घायल

सीकर / राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकरा गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। लक्ष्मणगढ़ थाने पर एएसआई रामदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक यात्रियों से भरी बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ गया, जिसकी वजह से बस एक पुलिया से टकरा गई, हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य 7 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सीएम भजन लाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ओम शांति

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें