
नई दिल्ली / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जहां एक तरफ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानियों का कई तरह का वीजा भी रद्द कर दिया गया है. इसमें मेडिकल वीजा (Medical Visa) भी शामिल है।
पाकिस्तान के लोग बेहतर इलाज के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आया करते थे, लेकिन अब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने इस पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए. जिसके बाद भारत सरकार ने सख्त निर्णय लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को ‘भारत छोड़ो’ नोटिस जारी किया था। पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया था। मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल यानी आज भारत छोड़ कर जाना होगा। अटारी-वाघा बॉर्डर पर लोगों की लंबी कतारें लगी है।
कोई भी पाकिस्तानी नागरिक, जो सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने में विफल रहता है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा, मुकदमा चलाया जाएगा और उसे तीन साल तक की जेल या अधिकतम 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की थी बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश छोड़ने की निर्धारित समय सीमा से अधिक भारत में न रहे।