Accident

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी पिकअप, 5 लापता

दर्दनाक हादसा

कोरबा / छत्तीसगढ़के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सवारियों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। 5 लोग नहर से बाहर आने में कामयाब हो गए। जबकि बाकी लोगों के नहर के तेज बहाव में बहने की खबर है। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे के पास का है।

जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम रेडा से तकरीबन 12 लोग पिकअप में सवार होकर मुकुंदपुर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आला अफसरों सहित पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर नहर में गिरे लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चे और 3 महिलाएं तेज बहाव में बहे हैं।

Related Articles

Back to top button