
Chhattisgarh
रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज महानदी भवन, मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। बैठक महानदी भवन मंत्रालय स्थित कैबिनेट हॉल में शुरू हो गई है।
इस बैठक में किसानों, महिलाओं व कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले होने की संभावना है। महतारी वंदन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि के साथ किसानों को धान के अंतर की राशि के भुगतान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मंत्रालय में चल रही इस बैठक में सरकार राज्य में दो नए मेडिकल कॉलेज खोलने सहित कुछ और बड़े फैसले ले सकती है।